लोकसभा चुनाव: राकांपा ने घोषणापत्र जारी किया, जाति आधारित जनगणना का समर्थन |

लोकसभा चुनाव: राकांपा ने घोषणापत्र जारी किया, जाति आधारित जनगणना का समर्थन

लोकसभा चुनाव: राकांपा ने घोषणापत्र जारी किया, जाति आधारित जनगणना का समर्थन

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : April 22, 2024/4:40 pm IST

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें इस बात को प्रमुखता दी गई है कि पार्टी जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन करेगी। हालांकि, इस मुद्दे से इसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किनारा करती रही है।

यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राकांपा महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री यशवंतराव चव्हाण के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ की भी मांग करेगी।

घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हमारी पार्टी जाति, पंथ और धर्म से परे एक इंसान के रूप में जीने के अधिकार में विश्वास करती है। यह समानता और एकता में विश्वास करती है। राकांपा को समाज सुधारक साने गुरुजी के इस कथन पर विश्वास है कि- सच्चा धर्म दुनिया को प्यार देना है। हमें समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाना होगा। हम जाति आधारित जनगणना की मांग करेंगे।’’

अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आ जाएगी तो वह जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी। राकांपा की पूर्व सहयोगी कांग्रेस देश भर में जाति आधारित जनगणना की मांग कर रही है, जबकि भाजपा इसकी काट के लिए तरीके ढूंढ़ रही है।

राकांपा महायुति गठबंधन का एक घटक है जिसमें शिवसेना और भाजपा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी की अन्य मांगों में राज्य में उर्दू माध्यम के स्कूलों को अर्ध-अंग्रेजी का दर्जा देना और कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देना शामिल है।

राकांपा प्रमख ने पिछले 10 साल में देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)