राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने शिवसेना, भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई |

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने शिवसेना, भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने शिवसेना, भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 06:10 PM IST, Published Date : March 30, 2024/6:10 pm IST

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को कहा कि स्टार प्रचारकों के रूप में अन्य दलों के व्यक्तियों के नाम प्रकाशित करके जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के लिए उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस भी शामिल हैं।

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है।’’

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होगा।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने अपना शिकायत पत्र और दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सूची भी टैग की।

इसमें कहा गया है, ‘‘शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और भाजपा दोनों ने अपनी स्टार प्रचारक सूची के तहत अन्य राजनीतिक दलों के विभिन्न व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किए हैं, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन है।’’

इसने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे उच्च सार्वजनिक पदों पर आसीन विभिन्न लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने कहा कि यह न केवल जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है।

पार्टी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग से इस संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)