महाराष्ट्र के लातूर में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल |

महाराष्ट्र के लातूर में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र के लातूर में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 09:36 PM IST, Published Date : May 18, 2024/9:36 pm IST

लातूर, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र में लातूर जिले के एक गांव में जमीन विवाद के कारण किसानों के बीच हुई झड़प में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात जिले के शिंदाला गांव में हुई। उन्होंने बताया कि किसानों ने एक-दूसरे पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला किया और उनमें से एक, शिंदालवाड़ी निवासी विलास वेंकट मोरे (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस झड़प में चार अन्य लोग घायल हो गए और उनका लातूर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार भोल ने कहा कि शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers