मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कार पर ट्रक पलटने से 1 की मौत, 3 घायल |

मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कार पर ट्रक पलटने से 1 की मौत, 3 घायल

मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कार पर ट्रक पलटने से 1 की मौत, 3 घायल

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : May 26, 2024/3:35 pm IST

ठाणे, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक ट्रक के एक कार पर पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब डेढ़ बजे मनकोली में राजमार्ग पर हुई जब कार नासिक की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि ट्रक फिसल कर कार पर गिर गया।

पाटिल ने बताया कि इस घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

भाषा रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)