आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 78 प्रतिशत से अधिक मतदान |

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 78 प्रतिशत से अधिक मतदान

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 78 प्रतिशत से अधिक मतदान

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 08:57 PM IST, Published Date : May 14, 2024/8:57 pm IST

अमरावती, 14 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में 13 मई को 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के दौरान 78 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के ऐप पर उपलब्ध जानकारी में यह बात सामने आई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि यह आंकड़ा अद्यतन हो सकता है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। 13 मई देर रात तक मतदान जारी था, जिसके आंकड़े इसमें शामिल नहीं है।”

कई मतदान केंद्रों पर सोमवार शाम छह बजे तक पहले से ही कतार में खड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी गई, जिस कारण काफी देर तक मतदान हुआ।

एक अधिकारी ने मतदान में देरी के बारे में बताते हुए बताया कि मतदाताओं में खासा उत्साह था लेकिन मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी थी। मीणा ने पूर्व में बताया था कि आंध्र प्रदेश में वर्ष 2019 में जब एक साथ चुनाव हुए थे तब मतदान प्रतिशत 79.83 रहा था।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में लोकसभा चुनाव में 454 और विधानसभा चुनाव में 2,387 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers