पुणे कार दुर्घटना: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील |

पुणे कार दुर्घटना: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील

पुणे कार दुर्घटना: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 01:03 AM IST, Published Date : May 22, 2024/1:03 am IST

पुणे, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे जिला आयुक्तालय के आदेश पर मंगलवार को उन दो रेस्तरां को सील कर दिया, जहां एक घातक कार दुर्घटना मामले के आरोपी 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी।

पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया था।

पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो रेस्तरां गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी।

जिला आयुक्तालय के आदेश के बाद कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)