मुंबई के समीप मालगाड़ी पटरी से उतरने के 24 घंटे बाद सेवाएं बहाल |

मुंबई के समीप मालगाड़ी पटरी से उतरने के 24 घंटे बाद सेवाएं बहाल

मुंबई के समीप मालगाड़ी पटरी से उतरने के 24 घंटे बाद सेवाएं बहाल

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:14 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:14 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) पश्चिमी रेलवे ने बुधवार शाम को मुंबई के पास पालघर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल कर दीं, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यहां एक दिन पहले एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने पहले बताया था कि मंगलवार शाम 5.08 बजे मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर पालघर में एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली रेलगाड़ियों का यातायात प्रभावित हुआ।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मालगाड़ी विशाखापत्तनम से गुजरात के करम्बेली जा रही थी।

एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण क्षतिग्रस्त रेल पटरी को शाम 5.30 बजे गति प्रतिबंध के साथ परिचालन के लिए उपयुक्त प्रमाणित किया गया था।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘मालगाड़ी के पटरी से उतरने की इस घटना की पांच-सदस्यीय समिति द्वारा ‘जूनियर प्रशासनिक ग्रेड’ जांच के आदेश दिए गए हैं।’

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण पश्चिमी रेलवे को कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द करने के साथ ही कई ट्रेन का समय बदलना पड़ा।

भाषा

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)