शाहरुख खान के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा : प्रबंधक पूजा ददलानी |

शाहरुख खान के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा : प्रबंधक पूजा ददलानी

शाहरुख खान के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा : प्रबंधक पूजा ददलानी

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 05:37 PM IST, Published Date : May 23, 2024/5:37 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) बॉलीबुड स्टार शाहरुख खान को भीषण गर्मी की चपेट में आने के बाद बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। खान की प्रबंधक पूजा ददलानी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शाहरुख खान अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने गए थे । यह मैच उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया था। उन्हें लू लगने के बाद बुधवार को मल्टी स्पेशियलिटी के.डी.अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ददलानी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’पर बताया, ‘‘ श्री खान के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि वह बेहतर कर रहे हैं। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद।’’

अहमदाबाद में मंगलवार केा अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि बुधवार को यह 45.9 डिग्री दर्ज किया गया।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)