ठाणे की दंत चिकित्सक को वैवाहिक साइट पर मिले एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाया |

ठाणे की दंत चिकित्सक को वैवाहिक साइट पर मिले एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाया

ठाणे की दंत चिकित्सक को वैवाहिक साइट पर मिले एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाया

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 03:29 PM IST, Published Date : May 16, 2024/3:29 pm IST

ठाणे, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 24 वर्षीय एक महिला दंत चिकित्सक ने एक व्यक्ति पर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है, जिससे वह वैवाहिक साइट पर मिली थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मीरा रोड निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह 2023 में आरोपी राहुल दाधीच के संपर्क में आई और उनके बीच बातचीत होने लगी।

पिछले महीने, दाधीच ने किसी न किसी बहाने से दंत चिकित्सक से 1.54 लाख रुपये कथित तौर पर ले लिए, लेकिन कुछ ही समय बाद उसके साथ बातचीत करना बंद कर दिया।

नयानगर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि जब दंत चिकित्सक को अहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है तब उसने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि दाधीच पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)