ठाणे : ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों से 19.97 लाख की ठगी |

ठाणे : ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों से 19.97 लाख की ठगी

ठाणे : ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों से 19.97 लाख की ठगी

:   Modified Date:  January 30, 2024 / 10:08 AM IST, Published Date : January 30, 2024/10:08 am IST

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के तीन लोगों से आकर्षक

वेतन वाली ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर कथित तौर पर 19.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खडकपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने अपनी पुलिस शिकायत में दावा किया कि एक महिला ने टेलीग्राम आईडी के माध्यम से नौकरी की पेशकश के साथ उनसे संपर्क किया, जिसके बाद पीड़ितों ने कुछ कार्यों के लिए ऑनलाइन ही पैसों का निवेश किया।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को उनके काम के बदले ना तो कोई पैसा मिला और ना ही निवेश की गई राशि वापस मिली।

पुलिस ने कहा कि रविवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क करने वाली महिला के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)