Naxalite Encounter in Gadchiroli Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर... |

Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर…

Naxalite Encounter in Gadchiroli: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर...

Edited By :   Modified Date:  May 13, 2024 / 03:52 PM IST, Published Date : May 13, 2024/3:45 pm IST

Naxalite Encounter in Gadchiroli: गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये जिनमें दो महिलाएं हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि एक खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य अपने ‘टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन’ (टीसीओसी) अवधि के दौरान साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में जमा हुए हैं।

Read more: Lok Sabha Election 2024: ‘यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे..’, TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने किया जीत का दावा… 

उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस की, एक विशेष दस्ते सी-60 कमांडो की दो इकाइयों को तुरंत इलाके में तलाशी अभियान के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि जब दल तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी समय नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी-60 कर्मियों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष और दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गये।

Read more: Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस की ‘नोटा’ की अपील बेअसर, पहले से ज्यादा अंतर से जीतूंगा’, भाजपा उम्मीदवार का बड़ा दावा… 

Naxalite Encounter in Gadchiroli: अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की पहचान वासु के रूप में हुई है, जो पेरीमिली दलम प्रभारी एवं स्वयंभू कमांडर था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और सामान भी मिले। पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सल रोधी अभियान जारी है। नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए मार्च-जून तक टीसीओसी संचालित करते हैं क्योंकि जंगल में हरियाली में कमी आने से चलते दृश्यता बढ़ जाती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो