ठाणे में बाईपास के अवरोधक तोड़कर दो वाहन नीचे गिरे; एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल |

ठाणे में बाईपास के अवरोधक तोड़कर दो वाहन नीचे गिरे; एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

ठाणे में बाईपास के अवरोधक तोड़कर दो वाहन नीचे गिरे; एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : May 25, 2024/6:49 pm IST

ठाणे, 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को एक ट्रक और पिकअप वैन बाईपास के अवरोधक को तोड़कर नीचे सड़क पर गिर गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब एक बजे मुंब्रा बाईपास पर हुआ।

राज्य के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि एक पिकअप वैन नीचे सड़क से गुजर रहे एक साइकिल चालक पर गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में वैन का चालक घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फरार हो गए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)