रिश्तेदार को ईडी नोटिस के बाद उद्धव ने मोदी के साथ गोपनीय बैठक क्यों की : राणे का सवाल |

रिश्तेदार को ईडी नोटिस के बाद उद्धव ने मोदी के साथ गोपनीय बैठक क्यों की : राणे का सवाल

रिश्तेदार को ईडी नोटिस के बाद उद्धव ने मोदी के साथ गोपनीय बैठक क्यों की : राणे का सवाल

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 07:14 PM IST, Published Date : April 24, 2024/7:14 pm IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नारायण राणे ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से रिश्तेदार को नोटिस मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गोपनीय बैठक की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2022 में धनशोधन मामले में कथित संलिप्तता को लेकर ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पाटणकर के स्वामित्व वाली श्री साईबाबा गृहनिर्मिति प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति कुर्क की थी, ठाकरे उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ठाकरे के एक पुराने भाषण का जिक्र करते हुए राणे ने मंगलवार को कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी की तीखी आलोचना की और यहां तक ​​कि लोगों से उन्हें सत्ता से हटाने के लिए भी कहा। फिर उन्होंने ईडी नोटिस के बाद मोदी के साथ गोपनीय बैठक क्यों की?’

राणे दो बार के सांसद विनायक राउत के खिलाफ मैदान में हैं, जो शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं।

राणे ने कहा, ‘आपको अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास करने के लिए शक्ति की आवश्यकता है। मैं सत्ता में हूं, और अगर मैं निर्वाचित हुआ, तो मैं सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों में अपना विकास कार्य जारी रखूंगा।’

भाषा अविनाश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)