राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनोवा गाड़ी से 11 लाख 80 हजार जब्त, उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस चला रही चैकिंग अभियान | 11 lakh 80 thousand seized from Innova car on national highway Police is running a checking campaign in view of the by-election

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनोवा गाड़ी से 11 लाख 80 हजार जब्त, उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस चला रही चैकिंग अभियान

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनोवा गाड़ी से 11 लाख 80 हजार जब्त, उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस चला रही चैकिंग अभियान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 23, 2020/4:14 am IST

मुरैना । उपचुनाव के इस दौर में मतदाताओं के अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल कई हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं मुरैना में उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है, इस वजह से पुलिस भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनावी सभा रद्द, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने

जिले में एनएच 3 पर एसएसटी टीम ने 11 लाख 80 हजार रूपए को जब्त किए हैं। ये रकम इनोवा गाड़ी में लेकर दो लोग इटावा से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। अल्ला बैली चौकी पर चैकिंग के दौरान जब गाड़ीकी तलाशी ली गई तो ये रकम बरामद हुई है। टीम के अनुसार गाडी में सवार सुखेन्द्र सिंह और उनके साथी इस बड़ी रकम के संबंध में कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर पाए हैं। सुखेन्द्र के अनुसार उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसकी साइट पर काम करने वाली लेबर और अन्य काम के लिए ये पैसा ले जाया जा रहा है। जांच अधिकारीयों ने रकम जब्त कर उनके निकासी के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष सहित 10 लोगों ने किया आचार संहिता का

बता दें कि उपचुनावों के चलते चुनाव आयोग ने 50 हजार तक की राशि को नगद लाने ले जाने की अनुमति दी है।