छत्तीसगढ़ में सामने आए 27 और नए मरीज, दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव | 27 more new patients surfaced in Chhattisgarh, Jawan positive posted in BSF Head Quarter in Durg

छत्तीसगढ़ में सामने आए 27 और नए मरीज, दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में सामने आए 27 और नए मरीज, दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 5, 2020/1:25 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में आज 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। अभी सामने आए 27 मरीजों में दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव पाया गया है।

Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 

आज इन जिलों में मिले नए मरीज
नए मरीजों में कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार 15, बिलासपुर से 14, रायपुर से 3, दुर्ग से 1 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं। कोरबा में मिले सभी मरीज क़वारन्टीन सेंटर से हैं। बता दें कि दुर्ग के भिलाई में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Read More News: संसद भवन परिसर में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 

इसके अलावा रायपुर से भी तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें 1 पुलिसकर्मी, 1 जिला अस्पताल की स्टाफ और एक रायपुर एम्स के ड्रेसर की बेटी है। जो हैदराबाद में रह रही थी। बता दें कि गुरुवार को भी प्रदेश में 93 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, जो अब तक प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है।

Read More News: कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए