श्रृंगवेरपुर धाम का 31वां राष्ट्रीय रामायण मेला 25 नवंबर से | 31st National Ramayana Mela of Sringverpur Dham begins on 25th November

श्रृंगवेरपुर धाम का 31वां राष्ट्रीय रामायण मेला 25 नवंबर से

श्रृंगवेरपुर धाम का 31वां राष्ट्रीय रामायण मेला 25 नवंबर से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 24, 2020/12:03 pm IST

प्रयागराज, 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार श्रृंगवेरपुर धाम में 31वां राष्ट्रीय रामायण मेला 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे।

रामायण मेला समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऋषि श्रृंग और मां शांता देवी की तपोभूमि और निषादराज गुह की राजधानी श्रृंगवेरपुरधाम में इस मेले का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रृंगवेरपुरधाम में निषादराज पार्क के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। यह पार्क दो एकड़ की भूमि पर बनेगा। इस धाम पर हर महीने राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मेले में आने की सहमति प्रदान की है।

भाषा राजेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers