बेकाबू कोरोना, देश में बीते 24 घंटे में 34,884 नए पॉजिटिव मिले, 671 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार के पार | 34,884 new positives found in last 24 hours in the country

बेकाबू कोरोना, देश में बीते 24 घंटे में 34,884 नए पॉजिटिव मिले, 671 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार के पार

बेकाबू कोरोना, देश में बीते 24 घंटे में 34,884 नए पॉजिटिव मिले, 671 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 18, 2020/5:26 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में भारी तेजी आ गई है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें हुईं।

पढ़ें- महानदी मंत्रालय की तरह अब इन्द्रावती भवन में भी लेनी होगी प्रवेश की…

देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 है, जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले, 6,53,751 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 26,273 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाबल के जवान सहित 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, स…

पढ़ें- कलेक्टर ने 7 वरिष्ठ अधिकारियों को जारी किया नोटिस, कॉन्टैक्ट ट्रेसि…

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक (17 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,34,33,742 सैंपल का टेस्ट किया गया, इसमें से 3,61,024 सैंपल का टेस्ट शनिवार को किया गया।

 
Flowers