देश में कोरोना के 43,393 नए केस, रिकवरी रेट लगातार सुधरकर अब 97.19 फीसदी हुई | 43,393 new covid-19 cases in the country

देश में कोरोना के 43,393 नए केस, रिकवरी रेट लगातार सुधरकर अब 97.19 फीसदी हुई

देश में कोरोना के 43,393 नए केस, रिकवरी रेट लगातार सुधरकर अब 97.19 फीसदी हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 9, 2021/6:08 am IST

नई दिल्ली, 9 जुलाई (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है।

पढ़ें- मिलने वाली है 2000 रुपए की किस्त.. गलती न करें नहीं तो रुक जाएगी रकम.. ऐसे करें चेक डिटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई। अभी 4,58,727 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,977 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.19 प्रतिशत है।

पढ़ें- राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद निलंबित IPS जीपी स…

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,70,16,605 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है। यह पिछले 18 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.36 प्रतिशत हो गई है। अभी तक कुल 2,98,88,284, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।

पढ़ें- घर में टीवी देख रहे थे परिजन, बिजली कर्मचारी बनकर घ..

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 911 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 439 , केरल के 142 और कर्नाटक के 62 लोग थे।

पढ़ें- How many Days Delhi banks will be closed : शनिवार स…

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 4,05,939 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,24,296, कर्नाटक के 35,663, तमिलनाडु के 33,253, दिल्ली के 25,008, उत्तर प्रदेश के 22,676, पश्चिम बंगाल के 17,867 और पंजाब के 16,157 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।