कोरोना संक्रमण के बीच 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को बड़ी राहत, अब किसी की मौत पर मिलेगा 7 लाख रुपए तक का बीमा लाभ | 5 crore EPFO account holders get big relief amid corona infection, now insurance benefits up to Rs 7 lakh on death of someone

कोरोना संक्रमण के बीच 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को बड़ी राहत, अब किसी की मौत पर मिलेगा 7 लाख रुपए तक का बीमा लाभ

कोरोना संक्रमण के बीच 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को बड़ी राहत, अब किसी की मौत पर मिलेगा 7 लाख रुपए तक का बीमा लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 30, 2021/11:21 am IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों में रोजाना मौत और नए संक्रमितों के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। इसी बीच कोरोना महामारी के बीच श्रम मंत्रालय ने EPFO खाता धारकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बीमा क्लेम पर कर्मचारियों को 7 लाख रुपए मिलेंगे।

Read More: भूपेश सरकार ने दिया 25 लाख और वैक्सीन का ऑर्डर, लेकिन 1 मई से 18+ के ​टीकाकरण को लेकर संशय, सीएम ने बुलाई बैठक

मिली जानकारी के अनुसार देशभर के 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को लेकर सरकार ने फैसला लेते हुए डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट की राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब किसी खाताधारक की मौत पर कम से कम बीमा राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए और अधिकतम धनराशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके पहले यह रमक 2 लाख रुपए और 6 लाख रुपए तक मिलती थी।

Read More: IBC24 के खिलाफ दुष्प्रचार, फेक ट्वीट वायरल कर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी

श्रम मंत्रालय का यह आदेश एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) से संबंधित है। अगर किसी सब्सक्राइबर की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को इस इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। वैसे तो EDLI के लाभार्थियों की संख्या ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के बराबर नहीं है। EDLI के तहत करीब 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स ही हैं। गौरतलब है कि हर EDLI सब्सक्राइबर EPF Subscriber होता है लेकिन हर ईपीएफ सब्सक्राइबर ईडीएलआई सब्सक्राइबर नहीं होता है। इसलिए दोनों ही संख्या में काफी फर्क है।

Read More: मंत्री सिंहदेव ने दिया राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द करने का आदेश, अग्निकांड के 10 दिन बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने दी थी मान्यता