MLA रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित, गोविंद सिंह समेत 5 आरोपी अब तक हैं फरार | 5 teams formed to arrest MLA Rambai's husband

MLA रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित, गोविंद सिंह समेत 5 आरोपी अब तक हैं फरार

MLA रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित, गोविंद सिंह समेत 5 आरोपी अब तक हैं फरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 17, 2021/6:19 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। बसपा विधायक के पति की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी की कमान अब एसटीएफ ने संभाल लिया है। पुलिस ने विधायक पति गोविंद सिंह सहित 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पढ़ें- सरकार से वार्ता के लिए तैयार हैं माओवादी, प्रेस नोट जारी कर रखी ये …

गौरतलब है कि गोविंद सिंह समेत 5 आरोपी अब तक फरार है। 15 मार्च 2019 को हटा के देवेंद्र चौरसिया की हत्या हई थी। सरकार के आदेश के बाद एडीजी एसटीएफ प्रभारी विपिन माहेश्वरी ने दमोह पहुंच कर 5 टीमों का गठन किया है।

पढ़ें- बठेना में 5 लोगों की मौत का मामला, भाजपा एससी मोर्चा करेगा प्रदर्शन…

सभी टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए 25 लोगों से पूछताछ की है।

पढ़ें- रेलवे ने तीन गुना बढ़ाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, 10 की जगह अब 30 रुप.

आपको बता दें कि दमोह के बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया बसपा विधायक के पति गोविंद सिंह आरोपी हैं और फरार चल रहे हैं।