7th pay commission leave travel concession news : सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, LTC के नियमों में दी गई ढील, जानें कैसे होगा फायदा | 7th pay commission leave travel concession news : Modi government has given relaxation in the rules of leave travel concession, know details

7th pay commission leave travel concession news : सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, LTC के नियमों में दी गई ढील, जानें कैसे होगा फायदा

7th pay commission leave travel concession news : सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, LTC के नियमों में दी गई ढील, जानें कैसे होगा फायदा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 9, 2021/8:03 am IST

7th pay commission leave travel concession news

नई दिल्ली केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने एक और तोहफा दिया है। इस बार सरकार ने लीव ट्रैवल कंसेशन के नियमों में ढील दिया है। जिन कर्मचारियों ने 31 मई तक एलटीसी क्‍लेम नहीं किया था वे कर्मचारी अब 31 मई के बाद भी आवेदन कर सकते हैं। मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है।

Read More News: 7th pay commission, 17 से बढ़कर 31% होगा DA, पे स्केल के हिसाब से सैलरी में 30000 तक होगा इजाफा, दशहरा से पहले मिलेगा DA, DR एरियर

वित्‍त मंत्रालय के व्‍यय विभाग ने एलटीसी कैश वाउचर स्‍कीम को लेकर स्‍पष्‍टीकरण जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि सभी मंत्रालयों और सरकारी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को एक तय तारीख के बाद भी एलटीसी क्‍लेम का मौका दिया जाएगा।

Read More News: कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है WHO की हरी झंडी, तीसरे फेज ट्रायल डेटा की तारीफ

वित्‍त मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 की वजह से उत्‍पन्‍न हुई परिस्थितियों की वजह से विभाग को बिल सेटलमेंट/क्‍लेम्‍स को 31 मई 2021 के आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। अब यह फैसला लिया गया है कि मंत्रालय इन क्‍लेम्‍स या खरीद को तय तारीख यानी 31 मई 2021 के बाद भी स्‍वीकार किया जा सकता है।’

Read More News: बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने इस विश्वविद्यालय के 3 विभागों की भर्ती प्रक्रिया को किया निरस्त, कई पदों पर होनी थी भर्ती

बता दें कि कोरोना के कारण सरकार ने एलटीसी क्‍लेम की तारीख 31 मई तक बढ़ाई थी। इस बीच देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के चलते कई कर्मचारी आवेदन करने से चूक गए थे। केंद्रीय कर्मचारियों ने इसकी तारीख बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद अब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को राहत दी है। नए आदेश के बाद केंद्र सरकार अब उन कर्मचारियों के एलटीसी क्‍लेम को भी स्‍वीकार करेगी, जिन्‍हें तय तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिला सका था।

Read More News: प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास तक एडमिशन और एग्जाम की नई गाइडलाइन जारी, स्टूडेंट्स देखें तारीख नहीं तो.