गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक के आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद | 86 jawans were martyred in this years terror attacks in Jammu and Kashmir

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक के आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक के आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : December 12, 2018/3:58 pm IST

नई दिल्ली। संसद में पेश गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में सरकार ने स्वीकार किया है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 2 दिसंबर तक 587 आतंकी हमले हुए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 329 थी। वहीं 2017 में 342 और 2016 में 322 आतंकी हमले हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में हुए इस साल आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि इस अवधि में पिछले साल 74 जवान शहीद हुए थे। कहा गया सुरक्षा बलों ने इस साल 2 दिसंबर तक 238 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अब तक 37 आम लोगों की जान गई है। अक्टूबर 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार आतंकियों ने 284 बार घुसपैठ की कोशिश की, जिसमें 128 बार वे सफल रहे। वहीं पिछले साल इस अवधि में 113 बार आतंकी देश की सीमा में घुसने में कामयाब हुए थे, जबकि घुसपैठ की 378 कोशिशें हुई थीं।

यह भी पढ़ें : सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी- पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में किया अवैध कब्जा खाली करने कहा 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्य सभा में लिखित जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य सीमा पार से प्रायोजित और आंतकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप चला कर आतंकवादियों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश में लगा है।

 
Flowers