अटॉर्नी जनरल ने धोखाधड़ी के मामूली सबूतों के बावजूद चुनाव में जांच की अनुमति दी | Attorney general allows investigation into election despite minor evidence of fraud

अटॉर्नी जनरल ने धोखाधड़ी के मामूली सबूतों के बावजूद चुनाव में जांच की अनुमति दी

अटॉर्नी जनरल ने धोखाधड़ी के मामूली सबूतों के बावजूद चुनाव में जांच की अनुमति दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 10, 2020/3:25 am IST

वाशिंगटन, 10 नवम्बर (एपी) अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले मतदान में अनियमितताओं के आरोपों के मामले में जांच की अनुमति देश के संघीय अभियोजकों को दे दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात देने और रिपब्लिकन उम्मीदवार द्वारा नतीजों को चुनौती देने के लिए न्याय विभाग का इस्तेमाल करने की संभावनाओं के कुछ दिन बाद बर ने यह कदम उठाया है।

ट्रंप ने चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया है और वह बिना किसी ठोस सबूत के डेमोक्रेट नेताओं पर बाइडन के पक्ष में मतदान कराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।

चुनाव अधिकारियों और दोनों राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के सुचारू रूप से सम्पन्न होने की बात कही है।

देश के पास चुनाव संबंधी किसी भी विवाद को निपटाने के लिए आठ दिसम्बर तक का समय है। ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के सदस्य 14 दिसम्बर को चुनाव के अंतिम नतीजों पर मोहर लगाएंगे।

एपी निहारिका वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers