अविनाश साबले 10 अप्रैल से यूगांडा में ट्रेनिंग करेंगे | Avinash Sable to train in Uganda from April 10

अविनाश साबले 10 अप्रैल से यूगांडा में ट्रेनिंग करेंगे

अविनाश साबले 10 अप्रैल से यूगांडा में ट्रेनिंग करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 7, 2021/9:31 am IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले 10 अप्रैल से 20 जुलाई तक यूंगाडा में ट्रेनिंग करेंगे जिन्हें खेल मंत्रालय ने इसके लिये अनुमति दे दी है।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को खेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 26 साल के साबले विदेशी कोच एडी रूइटर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे जो यूगांडा के जोशुआ चेपटेगई जैसे एथलीटों को कोचिंग दे चुके हैं। चेपटेगई के नाम पुरूष 5000 मीटर और 10,000 मीटर का मौजूदा विश्व रिकार्ड है। कीनिया, मोरक्को और यूगांडा देशों का स्टीपलचेज स्पर्धा में दबदबा है।

एएफआई ने साबले के अपने कोच अमरीश कुमार के साथ यूगांडा में 100 दिन के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिये मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।

मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेल मंत्रालय ने 10 अप्रैल से 20 जुलाई, 2021 तक यूगांडा के कापचोरवा/टेरयेट में ऊंचे क्षेत्र में होने वाले 100 दिन के ट्रेनिंग शिविर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ’’

साबले ने अक्टूबर 2019 में दोहा में हुई एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।

उन्हें नवंबर 2018 में ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ में शामिल किया गया था, उन्हें ट्रेनिंग के लिये अभी तक कुल 16,58,656 रूपये की राशि दी जा चुकी है।

साबले इस समय बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers