शारजाह स्टेडियम के इंतजामों से संतुष्ट बीसीसीआई सचिव शाह | BCCI secretary Shah satisfied with Sharjah Stadium arrangements

शारजाह स्टेडियम के इंतजामों से संतुष्ट बीसीसीआई सचिव शाह

शारजाह स्टेडियम के इंतजामों से संतुष्ट बीसीसीआई सचिव शाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 18, 2020/3:21 pm IST

शारजाह, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण के शुरू होने से पहले शुक्रवार को शारजाह स्टेडियम के इंतजामों का मुआयना कर संतोष व्यक्त किया।

शारजाह में आईपीएल के 12 मैचों की मेजबानी की जायेगी। इसके अलावा दुबई और अबुधाबी मैचों के आयोजन के दो स्थल हैं।

शारजाह स्टेडियम में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा।

कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां की सुविधाओं का जायजा लिया था और इंतजामों पर प्रसन्नता व्यक्त की थी।

टी20 टूर्नामेंट शनिवार से गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच से शुरू हो रहा है।

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार शाह के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के उपाध्यक्ष वालिद बुखातिर, बुखातिर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी खलाफ बुखातिर भी मौजूद थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers