बारिश के कारण तीन ओवर के खेल के बाद आरसीबी बनाम सीएसके मैच रूका |

बारिश के कारण तीन ओवर के खेल के बाद आरसीबी बनाम सीएसके मैच रूका

बारिश के कारण तीन ओवर के खेल के बाद आरसीबी बनाम सीएसके मैच रूका

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 08:22 PM IST, Published Date : May 18, 2024/8:22 pm IST

बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच रोकना पड़ा।

बारिश आने तक टॉस होने के बाद केवल तीन ओवर ही डाले गये थे।

बारिश शुरू होने से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी के लिए विराट कोहली (नाबाद 19) और फाफ डुप्लेसी (नाबाद 12) ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे।

मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया था।

यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि इससे प्लेऑफ का अंतिम स्थान तय होगा।

बारिश के कारण अगर मैच नहीं होता है तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

जहां तक मेजबान टीम की बात है तो सीएसके के नेट रन रेट से बेहतर करने और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें 18 रन से मैच जीतना होगा।

भाषा नमिता

नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)