सरकार को 3,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के एवज में तरजीही शेयर जारी करेगा बैंक ऑफ इंडिया | Bank of India to issue preferential shares against rs 3,000 crore capital investment to govt

सरकार को 3,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के एवज में तरजीही शेयर जारी करेगा बैंक ऑफ इंडिया

सरकार को 3,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के एवज में तरजीही शेयर जारी करेगा बैंक ऑफ इंडिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : April 5, 2021/11:41 am IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने सरकार को तरजीही शेयर आवंटित करने के लिए इसी महीने शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। सरकार ने बैंक में 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। बैंक इसके एवज में सरकार को तरजीही शेयर जारी करेगा।

बैंक ने 31 मार्च को सूचित किया था कि उसे सरकार की ओर से 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है।

बैंक ने कहा कि उसका निदेशक मंडल सरकार को 3,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन पर विचार करेगा। इसके लिए शेयरधारकों के अलावा अन्य नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी।

बैंक ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार को बीएसई में 3.72 प्रतिशत के नुकसान से 67.25 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)