बर्ड फ्लू : मथुरा में गठित की गई टास्क फोर्स | Bird Flu: Task Force set up in Mathura

बर्ड फ्लू : मथुरा में गठित की गई टास्क फोर्स

बर्ड फ्लू : मथुरा में गठित की गई टास्क फोर्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 13, 2021/2:26 pm IST

मथुरा, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर घोषित किए गए अलर्ट के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और पशुपालन एवं वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। मथुरा जनपद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की गई है।

जिला वन अधिकारी रघुनाथ मिश्रा ने बताया, ‘‘प्रवासी पक्षियों की लगातार निगरानी की जा रही है। जिले की सीमाएं हरियाणा एवं राजस्थान से लगी होने के कारण वहां से बिक्री के लिए आने वाले पक्षियों व अण्डों की आमद पर खास नजर रखी जा रही है।’’

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेंद्र पंवार ने बताया, ‘‘बर्ड फ्लू की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला वन अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व जिला कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि जिले में 21 कुक्कुट फार्म हैं तथा आर्द्रभूमि है जहां इन दिनों देशी-विदेशी प्रवासी पक्षी भी बड़ी संख्या में आते हैं।

भाषा सं. मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers