जीएसटी, ई-वाणिज्य संबंधी मुद्दों पर पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा कैट | CAT to launch nationwide protests from March 5 on GST, e-commerce issues

जीएसटी, ई-वाणिज्य संबंधी मुद्दों पर पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा कैट

जीएसटी, ई-वाणिज्य संबंधी मुद्दों पर पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा कैट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 28, 2021/3:11 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को कहा कि वह पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करेगा।

संगठन ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा ई-वाणिज्य से संबंधित मुद्दों को लेकर होगा।

कैट ने 26 फरवरी को इन्हीं मुद्दों पर भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी।

कैट ने कहा कि ये दोनों मुद्दे देश के आठ करोड़ व्यापारियों से सीधे तौर पर संबंधित हैं और जब तक इन दोनों मुद्दों का तार्किक समाधान नहीं हो जाता है, तब तक पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)