पानीपत एसपी व दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज | Case registered against Panipat SP and two other policemen for inciting suicide

पानीपत एसपी व दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज

पानीपत एसपी व दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : November 23, 2020/11:53 am IST

चंडीगढ़, 23 नवंबर (भाषा) हरियाणा में एक पूर्व नगर पार्षद को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में पानीपत की पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि जिन दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें एक उप निरीक्षक है ।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पानीपत के पूर्व नगर पार्षद की बेटी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी ।

महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को पुलिस अधीक्षक एवं दो अन्य पुलिस अधिकारियों ने परेशान किया था ।

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों ने कहा था कि एक मामले में पुलिस की ओर से परेशान किये जाने के बाद शर्मा ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली ।

शर्मा का शव रविवार को एक नहर से बरामद किया गया।

शर्मा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर रख प्रदर्शन किया था और एसपी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने तक शव के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया था।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers