ड्रैगन की नई नुमाइश, चीन ने ऊंचाई वाले स्थान पर रॉकेट के जरिए बारूदी सुरंग बिछाने का अभ्यास किया | China practices laying landmines through rockets at altitude location

ड्रैगन की नई नुमाइश, चीन ने ऊंचाई वाले स्थान पर रॉकेट के जरिए बारूदी सुरंग बिछाने का अभ्यास किया

ड्रैगन की नई नुमाइश, चीन ने ऊंचाई वाले स्थान पर रॉकेट के जरिए बारूदी सुरंग बिछाने का अभ्यास किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 15, 2020/6:57 pm IST

बीजिंग, 15 अक्टूबर (भाषा) । चीन की सेना ने हाल ही में बेहद उंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट से बारूदी सुरंग को दागने का प्रशिक्षण अभ्यास किया है। इस दौरान, ट्रक पर लाई गईं कई बारूदी सुरंगों को लांचर को दागा गया।

बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें- शातिर चोर के कारनामे! 22 गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए चोरी क…

सेना के बयान के हवाले से सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के तहत आने वाली तिब्बत मिलिट्री कमांड ने 4,300 मीटर से भी अधिक उंचाई वाले प्रशिक्षण मैदान पर बारूदी सुरंग दागने का अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में बंद हो जाएंगे सभी सरकारी मदरसे, प्रदेश सरकार का बड़ा ऐ…

इसके मुताबिक, परीक्षण ने दूर से ही ऐसे स्थानों पर बारूदी सुरंगों को स्थापित करने का लक्ष्य हासिल किया, जहां तापमान और ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम है।

सेना की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में एक ट्रक पर 40 रॉकेट लांचर दिखाई दिए।

 

 
Flowers