नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार | Dixon Technologies subsidiary enters into agreement with HMD India for manufacturing Nokia smartphones

नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार

नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 25, 2021/12:09 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) अनुबंध पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोकिया स्मार्टफोन का विनिर्माण करने के लिये एचएमडी इंडिया के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘डिक्सन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये एचएमडी इंडिया के साथ एक समझौता किया है। स्मार्टफोन का विनिर्माण पैजेट के नोएडा स्थित संयंत्र में किया जायेगा।’’

डिक्सन के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल बी लाल ने कहा, ‘‘हमने भारत में नोकिया स्मार्टफोन का विनिर्माण करने के लिये एचएमडी ग्लोबल के साथ भागीदारी की है, जो एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। उन्होंने अपनी उन्नत तकनीक की बदौलत विश्व स्तर पर एक मजबूत और भरोसेमंद पायदान स्थापित किया है। हमें यकीन है कि उनके दृष्टिकोण और उन्नत प्रक्रियाओं के साथ विनिर्माण क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता ग्राहकों के लिये नोकिया स्मार्टफोन की एक बेहतर श्रृंखला लाने में सक्षम होगी।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)