ऊर्जा मंत्री ने बिहार में बुनियादी संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया | Energy Minister inaugurates infrastructure projects in Bihar

ऊर्जा मंत्री ने बिहार में बुनियादी संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया

ऊर्जा मंत्री ने बिहार में बुनियादी संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 18, 2020/4:26 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को बिहार के भोजपुर जिले में 6.99 करोड़ रुपये की मूलभूत ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गयी।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के गांवों में बुनियादी ढांचे और विकास की सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बड़हरा में आरईसी लिमिटेड द्वारा शुरू की गयी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की 74 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

आरईसी लिमिटेड बिजली क्षेत्र में वित्तपोषण और विकास कार्यों पर केन्द्रित एक नवरत्न एनबीएफसी है। यह दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य जैसी सरकार की अग्रणी योजनाओं को आगे बढ़ाने वाली शीर्ष एजेंसी है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers