गैर-बासमती चावल का निर्यात जनवरी तक 26,058 करोड़ रुपये तक पहुंचा | Export of non-basmati rice reaches Rs 26,058 crore by January

गैर-बासमती चावल का निर्यात जनवरी तक 26,058 करोड़ रुपये तक पहुंचा

गैर-बासमती चावल का निर्यात जनवरी तक 26,058 करोड़ रुपये तक पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 4, 2021/3:07 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) देश से गैर- बासमती चालव का निर्यात 2020-21 के पहले दस महीनों अप्रैल-जनवरी के दौरान 26,058 करोड़ रुपये का रहा। इससे पिछले वर्ष इसी दौरान इसका निर्यात 11,543 करोड़ रुपये रहा था।

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चेयरमैन एम अंगमुतू ने बृहस्तपतिवार को बताया कि चावल निर्यात को सुचार रूप से करने के लिए माल की स्वच्छता तथा शुद्धता को सुनिश्चित करने के अनेक उपाय किए गए हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल-जनवरी 2020-21 में गैर-बासमती चालव में जोरदार तेजी दिखी। इस तरह के चावल का निर्यात इस दौरान 26,058 करोड़ रुपये ( 3.51 अरब डालर) के बराबर रहा। वर्ष 2019-20 में इसी दौरान यह निर्यात 11,543 करोड़ रुपये (1.63) अरब डालर का था।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि भारत से लाल चावल का अमेरिका को निर्यात शुरू हो गया है। इसकी पहली खेप बृहस्पतिवार को रवाना की गयी। इस तरह के धान की खेती खास कर असम में ब्रह्मपुत्र घाटी में होती है। इसमें रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाता।

भाषा

मनोहर महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)