चार बार के विश्व चैम्पियन वेटल ने रेसिंग प्वाइंट से करार किया | Four-time world champion Vettel tied to racing point

चार बार के विश्व चैम्पियन वेटल ने रेसिंग प्वाइंट से करार किया

चार बार के विश्व चैम्पियन वेटल ने रेसिंग प्वाइंट से करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 10, 2020/10:40 am IST

लंदन, 10 सितंबर (एपी) चार बार के फार्मूला वन विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट टीम से जुड़ जाएंगे।

रेसिंग प्वाइंट टीम का नाम भी बदल कर एस्टन मार्टिन कर दिया जायेगा। टीम ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। इससे एक दिन पहले ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने टीम से हटने की घोषणा की थी।

टीम ने कहा कि वेटल ने 2021 सत्र और ‘इससे आगे’ के लिये करार किया है लेकिन उन्होंने अनुबंध के समय का खुलासा नहीं किया।

टीम ने बयान में कहा, ‘‘सेबेस्टियन से करार करने से स्पष्ट है कि टीम खुद को इस खेल में सबसे प्रतिस्पर्धी नामों में से एक के रूप में स्थापित करना चाहती है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन विश्व मोटरस्पोर्ट के बेहतरीन और सम्मानजनक ड्राइवरों में से एक हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर जीतने के लिये किस चीज की जरूरत होती है। ’’

फार्मूला वन के सबसे सफल ड्राइवरों में से एक वेटल इस सत्र के अंत में फेरारी को छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें नये अनुबंध की पेशकश नहीं की गयी। अगले साल फेरारी में उनकी जगह मैकलारेन के कार्लोस सेंज लेंगे।

वेटल ने 53 ग्रां प्री रेस जीती हैं और वह केवल माइकल शूमाकर और लुईस हैमिल्टन से ही पीछे हैं।

रेसिंग प्वाइंट का दूसरा ड्राइवर लांस स्ट्रोल है जो टीम के सहमालिक लारेंस स्ट्रोल का बेटा है।

वेटल ने कहा, ‘‘यह शानदार कार कंपनी के साथ करार वास्तव में मेरे लिये नया रोमांच होगा। मैं इस साल टीम के नतीजों को देखकर प्रभावित हूं और मुझे अपना भविष्य और उज्जवल लग रहा है। मुझे फार्मूला वन रेस से इतना लगाव है और मेरी एकमात्र प्रेरणा बस ग्रिड में आगे से रेस करने की है। ’’

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers