फ्रांसीसी स्ट्राइकर मबापे कोविड-19 से संक्रमित | French striker Mbappe infected with 19

फ्रांसीसी स्ट्राइकर मबापे कोविड-19 से संक्रमित

फ्रांसीसी स्ट्राइकर मबापे कोविड-19 से संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 8, 2020/8:08 am IST

पेरिस, आठ सितंबर (एपी) फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर काइलिन मबापे का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है और वह क्रोएशिया के खिलाफ नेशन्स लीग के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

फ्रांस फुटबाल महासंघ ने कहा कि मबापे को जब कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला तो उन्होंने सोमवार की शाम फ्रांस का अभ्यास शिविर छोड़ दिया और घर पर पृथकवास पर चले गये।

महासंघ ने कहा कि यूरोपीय फुटबाल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने सोमवार की सुबह परीक्षण करवाया था।

फ्रांस ने मबापे के गोल की मदद से शनिवार को नेशन्स लीग मैच में स्वीडन को 1-0 से हराया था। यह उनका 14वां अंतरराष्ट्रीय गोल था।

राष्ट्रीय महासंघ ने कहा कि मबापे का राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले परीक्षण किया गया था जो नेगेटिव आया था। यही नहीं स्वीडन के खिलाफ मैच से पूर्व भी उनका परीक्षण हुआ था और उसका परिणाम भी नेगेटिव रहा था।

एपी

पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)