ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी | Fresh deals lead to soybean viada prices boom

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 24, 2020/11:08 am IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) हाजिर बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए व्यापारियों के ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन का दाम 61 रुपये की तेजी के साथ 4,552 रुपये क्विंटल हो गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जनवरी 2021 माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा अनुबंध का भाव 61 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,552 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस अनुबंध में 1,72,875 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार सूत्रों का कहना है कि बाजार में मांग बढ़ने के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)