जर्मनी की वायुसेना का विमान ऑक्सीजन उपकरण लेकर भारत रवाना | German Air Force plane leaves for India with oxygen equipment

जर्मनी की वायुसेना का विमान ऑक्सीजन उपकरण लेकर भारत रवाना

जर्मनी की वायुसेना का विमान ऑक्सीजन उपकरण लेकर भारत रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 5, 2021/11:52 am IST

बर्लिन, पांच मई (एपी) जर्मनी का एक सैन्य मालवाहक विमान मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन इकाई लेकर भारत के लिए रवाना हुआ है। इस विमान ने उत्तरी जर्मनी के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी है। भारत के अस्पताल कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहे हैं।

विमान अबू धाबी में रुकेगा और इसके बृहस्पतिवार को भारत पहुंचने की उम्मीद है।

जर्मनी की वायुसेना के लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गार्हत्ज़ ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से बुधवार को कहा कि उन्हें गर्व है कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अहम योगदान दे रहे हैं।

कुछ दिन पहले 13 जर्मनों की एक टीम भारत पहुंची है और वे ऑक्सीजन इकाई को कैसे इस्तेमाल करना है इसका प्रशिक्षण भारत में रेड क्रॉस के स्थानीय सदस्यों को देंगे जिसके लिए वे दो सप्ताह तक भारत में ही रहेंगे।

एपी नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)