पेट्रोल, डीजल पर साढ़े छह साल के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस ले सरकार : कांग्रेस | Government withdraws excise duty hike on petrol, diesel during six and a half years: Congress

पेट्रोल, डीजल पर साढ़े छह साल के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस ले सरकार : कांग्रेस

पेट्रोल, डीजल पर साढ़े छह साल के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस ले सरकार : कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : February 16, 2021/10:59 am IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर देश की जनता से 20 लाख करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा ‘‘अगर सरकार ‘मोदी टैक्स’ रूपी अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को वापस लेती है तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 61.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 47.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।’’

उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क का तुलनात्मक आंकड़ा पेश करते हुए दावा किया कि सरकार लगातार भावनात्मक मुद्दे गढ़ती है ताकि लोगों का ध्यान पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों की ओर नहीं जाए।

खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले छह साल में पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाकर सरकार 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। 2014 में संप्रग के चुनाव हारने के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 डॉलर प्रति बैरल थी तो दिल्ली में पेट्रोल 71.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 57.28 रुपये प्रति लीटर बिकता था।’’

उनके मुताबिक, फरवरी, 2021 में कच्चे तेल की कीमत 54 डॉलर प्रति बैरल है तो दिल्ली में पेट्रोल 89 रुपये और डीजल करीब 80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छह वर्षों में सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 23.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया। मैं इसे ‘मोदी टैक्स’ कहूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब समझ में आ जाना चाहिए कि यह सरकार रोजाना नए-नए विवादों को गढ़ती है ताकि लोगों का ध्यान इस तरफ नहीं जाए।’’

खेड़ा ने सवाल किया, ‘‘20 लाख करोड़ रुपये कहां गये क्योंकि सरकार कहीं भी कुछ अच्छा करते हुए नहीं दिख रही है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मांग करते हैं कि उत्पाद शुल्क को वापस लीजिए। अगर साढ़े छह साल में लगाए गए अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को वापस लिया जाता है तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 47.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।’’

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)