हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अप्रैल में 35 प्रतिशत घटी | Hero MotoCorp sales fall 35 percent in April

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अप्रैल में 35 प्रतिशत घटी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अप्रैल में 35 प्रतिशत घटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 1, 2021/4:11 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को कहा कि उसने अप्रैल 2021 में 3,72,285 इकाइयों की बिक्री की, जो इस साल मार्च के मुकाबले 35 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने मार्च 2021 में 5,76,957 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते अप्रैल में बिक्री प्रभावित हुई।

समीक्षाधीन महीने के बिक्री आंकड़ों की तुलना पिछले साल के समान महीने से नहीं की जा सकती है, क्योंकि उस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के चलते न तो कोई भी वाहन तैयार हुआ और न ही डीलरों को भेजा गया।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने कहा कि अपने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसने पूरे भारत में अपने विनिर्माण संयंत्रों में कामबंदी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इन संयंत्रों में परिचालन 10 मई को फिर से शुरू होगा।

इसबीच एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि अप्रैल में उसकी बिक्री 2,565 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री शून्य थी।

आइशर मोटर समूह की कंपनी वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने बताया कि उसकी बिक्री अप्रैल में 2,145 इकाई थी। कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में सिर्फ 85 इकाइयों की बिक्री की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers