विदेशों के ऊंचे भाव से घरेलू बाजार में भी तेजी का रुख, सरसों, सोयाबीन, सोयाबीन के भाव ऊंचे | Higher prices of foreign countries also boost domestic markets, prices of mustard, soyabean, soyabean high

विदेशों के ऊंचे भाव से घरेलू बाजार में भी तेजी का रुख, सरसों, सोयाबीन, सोयाबीन के भाव ऊंचे

विदेशों के ऊंचे भाव से घरेलू बाजार में भी तेजी का रुख, सरसों, सोयाबीन, सोयाबीन के भाव ऊंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 6, 2021/4:26 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) विदेशों में खाद्य तेलों के दाम लगातार उच्चस्तर पर बने रहने से मंगलवार को घरेलू बाजार में भी तेजी का रुख रहा। तेल सरसों मिल डिलिवरी 50 रुपये, सोयाबीन 100 रुपये और मूंगफली तेल 200 रुपये तक ऊंचा बोला गया। सरसों की आवक भी सीमित बनी हुई है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि देश के भीतर और विदेशों में सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग है। मंगलवार को मलेशिया में पॉम तेल वायदा भाव एक से सवा प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया वहीं शिकागो में सोयाबीन डीगम करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया। सोयाबीन मिल डिलिवरी भाव दिल्ली 100 रुपये चढ़ गया जबकि सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर का भाव 200 रुपये तक चढ़ गया। वहीं पाम तेल एक्स कांडला भाव पूर्ववत रहा जबकि आरबीडी पामोलिन दिल्ली और कांडला भाव 100- 100 रुपये ऊंचा बोला गया।

सूत्रों का कहना है कि मंडियों में सरसों की आवक धीमी पड़ रही है। सक्षम उत्पादक किसान अब माल कम निकाल रहे हैं। इससे बाजार में सरसों लगातार तेज होती जा रही है। बिनौला तेल भी स्टॉक की कमी से उच्चस्तर पर चल रहा है। सोयाबीन डीओसी की मांग जारी रहने से सोयाबीन तिलहन भी 50- 50 रुपये तेज हो गई।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि देश को तिलहन उत्पादन के मामले आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। इसके लिये तिलहन उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन मिलना चाहिये ताकि वह सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली जैसे तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिये लगातार प्रेरित होते रहें। उन्हें तिलहनों का बेहतर मूल्य मिलना चाहिये। इससे जहां एक तरफ खाद्य तेलों का आयात कम होगा वहीं देश से तेल तिलहन और खल का निर्यात भी बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,230 – 6,270 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,485 – 6,530 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,900 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,530- 2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,030 -2,110 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,210 – 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 14,750 – 17,750 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,070 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,500 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 6,450 – 6,500 रुपये: सोयाबीन लूज 6,350- 6,450 रुपये

मक्का खल 3,610 रुपये।

भाषा

महाबीर रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)