भारत में उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव को लेकर साझेदार हीरो के साथ काम कर रही हर्ले डेविडसन | Hurley Davidson working with partner Hero on smooth turnaround for consumers in India

भारत में उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव को लेकर साझेदार हीरो के साथ काम कर रही हर्ले डेविडसन

भारत में उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव को लेकर साझेदार हीरो के साथ काम कर रही हर्ले डेविडसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 21, 2020/9:30 am IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) बाइक बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हर्ले डेविडसन ने शनिवार को कहा कि वह भारत में उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव सुनिश्चित करने को लेकर अपनी साझेदार कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर काम कर रही है।

हर्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिये हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की पिछले महीने घोषणा की थी।

दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के वितरण नेटवर्क को आपस में जोड़ने का एक करार किया है। इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प हर्ले डेविडसन के मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी और बिक्री के बाद की सेवा भी प्रदान करेगी। हीरो मोटोकॉर्प हर्ले डेविडसन के कल-पुर्जों तथा एसेसरीज की बिक्री करेगी।

हर्ले डेविडसन के प्रबंध निदेशक (एशिया के उभरते बाजार तथा भारत) संजीव राजशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत में अपना बिजनेस मॉडल बदल रहे हैं। हम हीरो मोटोकॉर्प के साथ अपनी आगे की यात्रा जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के लिये सुगम बदलाव सुनिश्चित करने की दिशा में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers