अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले, दो लोगों की मौत | In Arunachal Pradesh, 443 new covid-19 cases, two people killed

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले, दो लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले, दो लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 17, 2021/10:13 am IST

ईटानगर, 17 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,089 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 199 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 112 मामले कैपिटल कॉम्पलेक्स रीजन से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणचाल प्रदेश में 4,262 मरीजों का इलाज चल रहा है। जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 356 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,628 हो गई। अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होने की दर 89.40 फीसदी है और संक्रमण दर 8.10 फीसदी है।

इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 7,65,913 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers