ब्रिटेन में स्वतंत्र अधिकरण करेगा उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न की जांच | Independent tribunal in Britain to probe harassment of Uighur Muslims

ब्रिटेन में स्वतंत्र अधिकरण करेगा उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न की जांच

ब्रिटेन में स्वतंत्र अधिकरण करेगा उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 3, 2020/3:50 pm IST

लंदन, तीन सितंबर (एपी) चीन की सरकार द्वारा उइगर मुस्लिमों के अधिकारों का कथित तौर पर हनन करने के आरोपों की जांच करने के लिए एक प्रख्यात ब्रिटिश मानवाधिकार अधिवक्ता लंदन में एक स्वतंत्र अधिकरण का गठन कर रहे हैं।

अधिकरण इसकी छानबीन करेगा कि क्या चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में मानवता के विरुद्ध अपराध या जनसंहार किया गया।

उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकरण में इस मामले पर अगले साल होने वाली सुनवाई में नए तथ्य उजागर होंगे।

हालांकि अधिकरण को सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन उइगर और तुर्की अल्पसंख्यकों के 2017 से जारी कथित उत्पीड़न के लिए चीन को कठघरे में खड़ा करने का यह ताजा प्रयास है।

विश्व उइगर संघ ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में काम कर चुके बैरिस्टर जेफ्री नीस से उइगरों के उत्पीड़न और कथित जनसंहार के मामले की जांच करने को कहा है।

नीस ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि चीन पर जनसंहार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन यह ऐसे मुद्दे हैं जिन पर प्रश्न पूछे जाने चाहिए लेकिन इन पर सार्वजनिक तौर पर कभी कानूनी जांच नहीं हुई।

एपी यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers