भारत ने गांधी जयंती पर नेपाल को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें दान की | India donates 41 ambulances and six school buses to Nepal on Gandhi Jayanti

भारत ने गांधी जयंती पर नेपाल को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें दान की

भारत ने गांधी जयंती पर नेपाल को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें दान की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 2, 2020/1:46 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, दो अक्टूबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर नेपाल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 41 एम्बुलेंस और छह स्कूल बसें दान की।

महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 को हुआ था।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वाहन 30 जिलों में काम करने वाले संगठनों को मुहैया कराये गए।

भारत ने 1994 से करीब 823 एंबुलेंस उपहार में दिये हैं जिसमें गांधी जयंती पर दिये गए वाहन शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि हालांकि इस बार दूतावास ने तीन अलग अलग श्रेणी की एंबुलेंस उपहार में दी हैं जिसमें उन्नत जीवन रक्षक श्रेणी, मूल जीवन रक्षक और साझा जीवन रक्षक एंबुलेंस शामिल हैं। तीनों श्रेणी की एंबुलेंस का निर्माण नेपाल सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है।

भारत ने इस वर्ष 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेपाल के विभिन्न अस्पतालों और धर्मार्थ संगठनों को 30 एम्बुलेंस सहित 36 वाहन दान किए थे।

इस अवसर पर यहां स्थित भारतीय दूतावास ने देशभर में फैले 51 पुस्तकालयों और शैक्षणिक संस्थानों को किताबें भी भेंट की थीं।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers