14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप नहीं खेलेगा भारत | India not to play ISSF World Cup in South Korea due to 14-day separation

14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप नहीं खेलेगा भारत

14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप नहीं खेलेगा भारत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : February 15, 2021/4:57 pm IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी ( भाषा ) भारतीय टीम दक्षिण कोरिया में चौदह दिन के पृथकवास नियम के कारण अप्रैल में चांगवोन में होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं लेगी ।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट 16 से 27 अप्रैल के बीच होना है ।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के एक आला अधिकारी ने बताया ,‘‘ हमारे निशानेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे क्योंकि दो सप्ताह का पृथकवास पूरा करना होगा । इसके मायने है कि वे उस दौरान अभ्यास नहीं कर सकेंगे ।’’

इस टूर्नामेंट में राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाज भाग लेंगे ।

भारत में भी 18 से 29 मार्च तक कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर संयुक्त विश्व कप होना है । इससे पहले 22 फरवरी से पांच मार्च तक काहिरा में शॉटगन विश्व कप है ।

तोक्यो ओलंपिक से पहले अजरबैजान के बाकू में जून में होने वाला विश्व कप आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है ।

इस बीच एनआरएआई ने 64वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों का ऐलान कर दिया है जो 10 अप्रैल से शुरू होगी । राइफल चैम्पियनशिप 14 से 29 अप्रैल तक भोपाल में, पिस्टल 11 से 29 अप्रैल तक दिल्ली में और शॉटगन 10 से 24 अप्रैल तक दिल्ली में होगी ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)