इजराइली अदालत ने मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के मामले में सजा सुनाई | Israeli court sentences model Bar Refaeli to tax evasion case

इजराइली अदालत ने मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के मामले में सजा सुनाई

इजराइली अदालत ने मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के मामले में सजा सुनाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 13, 2020/1:23 pm IST

तेल अवीव, 13 सितंबर (एपी) इजराइल की एक अदालत ने कर चोरी के एक मामले में मशहूर मॉडल बार रेफेली को नौ महीने की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई, वहीं उनकी मां को 16 महीने कैद की सजा सुनाई गयी है।

अदालत ने दोनों को बकाया कर के भुगतान के साथ ही 15 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया।

रेफेली की दुनियाभर से होने वाली आय और इजराइल के साथ उनके संबंधों को कमतर करके दिखाने की उनके परिवार की कोशिशों के कारण देश की अनौपचारिक राजदूत के तौर पर मॉडल की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है।

एपी वैभव सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers