केरल में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, 114 मौतें हुईं | Kerala reported 16,148 new covid-19 cases, 114 deaths

केरल में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, 114 मौतें हुईं

केरल में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, 114 मौतें हुईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : July 17, 2021/2:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई (भाषा) केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,46,981 हो गए, जबकि 114 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 15,269 हो गई।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 13,197 लोग संक्रमण से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 30,06,439 हो गई, जबकि अब 1,24,779 मरीजों का उपचार चल रहा है।

कोझिकोड में सबसे अधिक 2105 मामले आए, इसके बाद मलप्पुरम में 2033, एर्नाकुलम में 1908, त्रिशूर में 1758, कोल्लम में 1304, पलक्कड़ में 1140, कन्नूर में 1084 और तिरुवनंतपुरम में 1025 मामले आए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 75 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में, 1,50,108 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 2,52,11,041 हो गई है। राज्य में जांच संक्रमण दर 10.76 प्रतिशत रही। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 3,99,634 लोग निगरानी में हैं।

केरल पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर कुल 12,381 लोग बिना मास्क के पाए गए और कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 9,861 मामले दर्ज किए गए।

इसके अलावा, कोविड​​​​-19 नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने 1,949 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3,329 वाहनों को भी जब्त किया गया। राज्य से पृथक-वास नियमों के उल्लंघन के 108 मामले भी दर्ज किए गए।

भाषा कृष्ण शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers