दक्षिण कोरिया में दो सप्ताह बाद कोविड-19 के 200 से कम नए मामले आए सामने | Less than 200 new cases of Covid-19 reported in South Korea two weeks later

दक्षिण कोरिया में दो सप्ताह बाद कोविड-19 के 200 से कम नए मामले आए सामने

दक्षिण कोरिया में दो सप्ताह बाद कोविड-19 के 200 से कम नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 3, 2020/5:00 am IST

सियोल, तीन सितम्बर (एपी) दक्षिण कोरिया में करीब दो सप्ताह बाद बृहस्पतिवार को 200 से कम नए मामले सामने आए। रोग नियंत्रण केंद्र ने इसकी जानकारी दी ।

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र ने बताया कि देश में 17 दिन बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 200 से कम 195 नए मामले सामने आए।

इससे सामाजिक मेल जोल से दूरी बनाए रखने को लेकर देश में की गई सख्ती के कुछ असर होने के संकेत मिल रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार देश में गंभीर और नाजुक हालत वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई।

केन्द्र ने बताया कि नए 195 मामलों में से 149 मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में सामने आए हैं।

एपी निहारिका रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers