निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन जीते भवेश और आकांक्षा | Live bhavesh and aspiration on last day of shooting trials

निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन जीते भवेश और आकांक्षा

निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन जीते भवेश और आकांक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 18, 2021/12:23 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भवेश शेखावत और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आकांक्षा बंसल ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन सोमवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के ट्रायल-दो में जीत दर्ज की।

भवेश ने फाइनल्स में 32 अंक बनाये और दिल्ली के अर्पित गोयल (27) को पीछे छोड़ा। हरियाणा के आदर्श सिंह 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सेना के निशानेबाज और ट्रायल एक के विजेता गुरप्रीत सिंह ने क्वालीफाईंग दौर में 580 का स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। भवेश ने 576 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था।

महिला वर्ग में आकांक्षा ने 548 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की अरुणिमा गौड़ (544) दूसरे और हरियाणा की तेजस्वी (542) तीसरे स्थान पर रही।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers